किस सूट पर पहनें कौन से रंग की टाई, जानें स्मार्टनेस का कलर कनेक्शन
लड़कों का स्मार्ट लुक के लिए सिर्फ सूट और टाई पहनना काफी नहीं है। किस सूट पर किस रंग की टाई यह सेलेक्ट करना भी जरूरी होता है। आइए यहां पढ़ें कलर कनेक्शन…
क्लासिक कलर:
ब्राउन, ब्लैक, व्हाइट, नेवी और ग्रे, ये सभी कलर क्लासिक कलर माने जाते हैं। ऐसे में नेवी और ग्रे कलर का कॉम्बिनेशन एक स्मार्ट लुक देता है।
नेवी ब्लू सूट:
शाम के समय डार्क कलर की टाई संग नेवी ब्लू कलर का सूट खिलता है। वहीं अगर यह पिन-स्ट्राइप्स में हो तो पर्सनालिटी और ज्यादा निखर जाती है।