वार्ड नंबर 27 मे किसने किया प्रतिद्वंदी पार्षद प्रत्याशी को पीछे
हरिद्वार।
नगर निगम के वार्ड 27 (लाटोवाली) से भाजपा के पार्षद पद के उम्मीदवार सुनील अग्रवाल(गुड्डू) , ने अपने वार्ड क्षेत्र में जनसंपर्क में मतदाताओं से वोट की अपील करते हुए जनता को ये विश्वास दिलाया कि अगर वो जनता के आशीर्वाद और सहियोग से पार्षद बनते हैं तो इस क्षेत्र में बारिश के दिनों में जो जलभराव की स्थिति वो पिछले कई वषों से सामना कर रहे हैं, उस की निकासी के लिए और अधिक दुरुस्त प्रयास किए जाएंगे उसके अलावा वार्ड के विकास के लिए हमेशा संघर्षरत रहे है। वहीं अगर वार्ड की जनता से बात की जाए तो सुनील गुड्डू नाम उनके लिए कोई नया नहीं है जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी को लोगों ने कभी ना तो जनसंपर्क करते देखा ना ही जनता के बीच कभी कोई सामाजिक कार्य करते हुए पाया गया। इस मौके पर रामकुमार, रोहित, उमेश, किशन, दुष्यंत, मोहित, श्रवण, हितेश, पंकज, अमित, भारत भूषण, राम चरण, राधे मोहन शर्मा, प्रमोद धीमान, राजीव पंत, जीवन शास्त्री, गगन गंभीर, दिनेश कालरा ,मणिकांत, आशीष, विवेक कौशिक, कपिल बालियान, दीपक मणि गुप्ता, सौरभ बत्रा, अजय आनंद, चेतराम आदि में जनसंपर्क किया।