निरंतर चलता है बाबा बंसीवाले का अन्नपूर्णा भंडारा
हरिद्वार।
कोरोना प्रकोप से पहले और बाद भी मानव सेवा में निरंतर लगें हैं बंसी वाले बाबा। प्रतिदिन लंगर लगाकर सैकड़ों लोगों को भोजन कराने वाले बंसी वाले बाबा ने कोरोना महामारी में अन्न के भंडार खोल दिये हैं सोशल डिसटेंस के साथ आश्रम बाबा बंसी वाले अन्नपूर्णा आश्रम से लॉक डाउन में जगह जगह फंसे लोगों को भोजन वितरित किया जा रहा है। आश्रम के प्रबंधक विकास शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने भी इनसे सहयोग लिया है। प्रचार प्रसार के ताम झाम से परे बाबा मानव और गाय की सेवा को अपना धर्म मानते हैं। बाबा हर वर्ष भागवत कथा का आयोजन करवाते हैं जहाँ बड़ी संख्या इनकेे अनुुुयायी और भागवत प्रेमी आते हैं और लााभ उठाते हैं। इस दौरान इनके द्वारा संचालित भंडारा विशेष रूप से चर्चित रहता है।
https://youtu.be/qNafcLrSkU0