योगमय हुई तीर्थ नगरी हरिद्वार
हरिद्वार(अमित कुमार शर्मा)।
विश्व योग दिवस के अवसर पर तीर्थ नगरी हरिद्वार पूरी तरह योग में लीन रही। सुबह 4 बजे से ही विभिन्न सामाजिक,धार्मिक व राजनीतिक संस्थाओ द्वारा सामूहिक योग का कार्यक्रम आयोजित किये गए थे।
भाजपा जिला कार्यकारिणी ने प्रेमनगर आश्रम में प्रातः योग का कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कैविनेट मंत्री सतपाल महाराज व मदन कौशिक मुख्य रहे। पतञ्जलि योग पीठ द्वारा भेल के शताब्दी पार्क के योग का आयोजन किया गया। शान्तिकुंज व देवसंस्कृति विवि में भी डॉ प्रणव पण्ड्या के सानिध्य में साधको व छात्र छात्राओं ने योग किया।