व्हाट्सएप पर चैटिंग से रोका तो पति पर किए हंसिए से वार
खेरागढ़, आगरा के गांव भिलावली में एक महिला ने अपने पति पर इसलिए हंसिए से वार कर दिया क्योंकि उसने पत्नी का मोबाइल छीन लिया। महिला व्हाट्सएप पर अपने दोस्त से चैटिंग कर रही थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि महिला का कहना है कि पति ने अपने ऊपर खुद ही वार किए हैं। वह उससे जींस-टॉप पहनने की जिद कर रहा था।
बताया गया है कि गांव भिलावली निवासी नेत्रपाल पुत्र राजवीर की शादी दो साल पहले राजस्थान की नीतू से हुई थी। उनके कोई संतान नहीं है। आरोप है कि नीतू ससुराल में कम रहती है। ज्यादातर मायके चली जाती है। आठ जून को ही वह ससुराल आई थी। नेत्रपाल ने बताया कि शनिवार रात को नीतू मोबाइल पर वाट्सएप पर अपने मित्र से चैटिंग कर रही थी। उसने नीतू से मना किया।