धूं-धूं कर जल उठी बाइक,अफरा-तफरी
हरिद्वार (राजकुमार)।
बैरागी केम्प में आज दोपहर बाद अचानक एक चलती बाइक में आग लगने से अफरा तफरी मच गई बाइक पर सवार कावड़ियो ने बाइक से कूद कर जान बचाई मौके पर पहुँचे फायर फाइटर के जवानों द्वारा आग पर काबू करने से लोगो ने राहत की सांस ली ।
सबसे अधिक भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र बैरागी कैम्प में पुलिस की मुस्तैदी के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया घटना दोपहर करीब ढाई बजे की बतायी जा रही है सूत्रों की जानकारी के अनुसार चलती बाइक में अचानक आग लग गयी बाइक पर सवार कावडियों ने कूद कर जान बचाई लेकिन बाइक में आग की लम्बी लम्बी लपटे देख आस पास के दहशत में आकर दौड़ने लगे । पुलिस की सूचना पर घटना स्थल पहुँची फायर फाइटर की टीम ने तुरंत आग पर काबू कर लोगो को राहत दी बाइक में अचानक लगी आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं।