Breakingउत्तराखंडउत्तराखंडदेहरादूनमनोरंजनयूथराज्य

देहरादून में आयोजित हुआ “देहरादुनिया यूथ फेस्ट” : शिक्षा और युवा सशक्तिकरण की मिसाल

देहरादून।
डोर फाउंडेशन एवं ओहो रेडियो के संयुक्त तत्वावधान में देहरादून के हिमालयन कल्चरल सेंटर में “देहरादुनिया यूथ फेस्ट” का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन में शिक्षा, युवा सशक्तिकरण और समाज सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
डोर फाउंडेशन विगत कई वर्षों से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कार्यरत है। संस्था की संस्थापक श्रीमती संयोगिता केडिया ने बताया, “वर्तमान में उत्तराखंड के 34 महाविद्यालयों में 600 से अधिक बच्चे निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य आगामी पाँच वर्षों में 3000 बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का है।”
संस्था के सह-संस्थापक संदीप केडिया ने कहा कि “हमारा प्रयास है कि बच्चों के लिए और अधिक सशक्त एवं उपयोगी मंच उपलब्ध कराया जाए, जिससे वे अपने भविष्य को बेहतर दिशा दे सकें।”
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुरेश गाड़िया ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “यह पतंग इसी तरह डोर से बंधी रहे और निरंतर ऊँचाइयाँ छूती रहे।”
लाहौरी ज़ीरा के सौरभ मुंजाल ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “सोचने में समय न गँवाएँ, काम में जुट जाएँ — शुरुआत कर दीजिए, आगे का मार्ग स्वयं बन जाएगा।”
प्रसिद्ध अभिनेता रणविजय सिंघा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “अपनी जड़ों को पहचानिए और आगे बढ़िए। ‘डोर फाउंडेशन’ समाज में सकारात्मक परिवर्तन का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।”
ओहो रेडियो की सह-संस्थापक श्रीमती मोनिका सोलंकी ने कहा, “देहरादुनिया यूथ फेस्ट युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करने की पहल है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा, सोच और ऊर्जा को प्रकट कर सकें।”
कार्यक्रम के दौरान लोकप्रिय गायिका सुश्री नूर चहल ने अपने मधुर गीतों से वातावरण को सुरमयी बना दिया। उपस्थित छात्र-छात्राओं ने उनके प्रदर्शन का भरपूर आनंद लिया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना तथा उन्हें शिक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!