Breakingउत्तराखंडउत्तराखंडधार्मिकराज्य

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को शांतिकुंज जन्मशताब्दी महोत्सव-2026 का आमंत्रण

हरिद्वार । अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रतिनिधि युवा आइकॉन डॉ. चिन्मय पंड्या ने माननीय केन्द्रीय गृहमं=ी अमित शाह से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान अखिल विश्व गायत्री परिवार के रचनात्मक, सृजनात्मक वैश्विक प्रयासों पर विशिष्ट चर्चा हुई। युवा आइकॉन डॉ- पंड्या ने अमित शाह को जन्मशताब्दी महोत्सव 2026 का विशेष आमं=ण प्रदान किया। इस अवसर पर श्री शाह ने अखिल विश्व गाय=ी परिवार एवं गाय=ी मं= से अपने दशकों पुराने सम्बन्धों का स्मरण किया। गाय=ी परिवार द्वारा सनातन संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन और वैश्विक प्रसार हेतु किए जा रहे विविध प्रयासों की श्री शाह ने हृदय से सराहना की। अखिल विश्व गाय=ी परिवार की संस्थापिका परम वंदनीया माताजी भगवती देवी शर्मा जी एवं अखंड दीपक की पावन जन्म शताब्दी वर्ष द्ध2026ऋ के अंतर्गत आयोजित हो रहे आयोजनों के संदर्भ में भी विस्तार से चर्चा हुई। केन्द्रीय गृहमं=ी अमित शाह जी ने इस ऐतिहासिक आयोजन के प्रति अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ व्यक्त कीं तथा इसे समाज एवं राष्ट्र के लिए एक प्रेरणास्रोत बताया। इसके साथ ही डॉ- पंड्या ने मं=ी जी को आगामी 16 सितंबर को देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सम्मेलन की जानकारी भी दी। इस सम्मेलन में देश-विदेश के अनेक ख्यातिप्राप्त एआई विशेषज्ञ एवं शोधकर्ता सहभागिता करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!