पिथौरागढ़/कैलाश चन्याल। सीमांत जनपद से जुड़ा नेपाल देश की जेल से फरार चार कैदी भारतीय सीमा में घुसपैठ करते हुए दबोचे गए। एसएसबी और पुलिस टीम ने चारों कैदियों को हिरासत में लेकर इसकी सूचना नेपाल प्रहरी को दी है। एसएसबी के मुताबिक ये कैदी भारत-नेपाल को विभाजित करने वाली काली नदी को टायर ट्यूब की मदद से पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसने की फिराक में थे। तीन कैदियों को बलात्कार और एक को हत्या के मामले में नेपाल की अदालतों ने दोषी ठहराया है और उन्हें दीर्घकालीन कारावास की सजा सुनाई गई है।




