उत्तराखंड

धूमधाम से संपन्न हुआ, द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अनुष्ठान

प्रेस क्लब हरिद्वार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महासचिव सहित कार्यकारिणी सदस्य सम्मानितहरिद्वार।‌ श्री शिव मंदिर समिति (रजि) शिवालिक नगर के तत्वावधान चल रहे पांच दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुक्रवार को धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। काशी से पधारे श्री विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी के विद्वान आचार्य पंडित रामानंद दूबे एवं उनके सहयोगी पंडित रुपेश महाले पंडित उमाशंकर पंडित सुनील कपूरिया एवं श्री शिव मंदिर के पुजारी पं रामचंद्र नौटियाल पंडित कैलाश चंद नौटियाल ने विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ द्वादश ज्योतिर्लिंग, नंदी की विधिवत स्थापना करते हुए प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न करवाया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब हरिद्वार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, महासचिव दीपक मिश्रा, उपाध्यक्ष महेश पारिक, कार्यालय प्रभारी बालकृष्ण शास्त्री, वरिष्ठ पत्रकार बृजेन्द्र हर्ष, लव शर्मा एवं विकास कुमार झा को पटका भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा हरिद्वार में द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना के लिए श्री शिव मंदिर समिति (रजि) शिवालिक नगर के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य बधाई के पात्र हैं। हरिद्वार में स्थित प्राचीन शिव मंदिरों के साथ लोगों को द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का भी पुण्य लाभ अर्जित होगा। आने वाले समय में हरिद्वार आने वाले तीर्थयात्री द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शनों के लिए पधारेंगे और शिवालिक नगर शिव मंदिर तीर्थ स्थल के रूप में विख्यात होगा। शिवालिक नगर पालिका के चैयरमेन राजीव शर्मा ने कहा भगवान शिव की नगरी में द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना के साथ महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ गई है। जों भी श्रद्धालु द्वादश ज्योतिर्लिंग की यात्रा करने में असमर्थ हैं। वें एक ही स्थान पर दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं। हर एक ज्योतिर्लिंग में शिव का वास है और दर्शन के लिए आने वाले भक्तों पर शिव की कृपा अवश्य होगी।
इस दौरान पूर्णाहुति के साथ भंडारे का भी आयोजन हुआ। प्राण -प्रतिष्ठा के तहत मंदिर परिसर की फूलों से आकर्षक सजावट की गई थी। विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद आचार्य पंडित रामानंद दूबे, श्री विश्वनाथ मंदिर वाराणसी वाले के निर्देशन में पंडितों ने अभिजीत मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ज्योतिर्लिंगों की प्राण- प्रतिष्ठा की। इस दौरान पूरा मंदिर भगवान के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर महाआरती हुई। आरती के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। वहीं श्रद्घालुओं ने हवन कुंड की परिक्रमा भी की। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें हजारों श्रद्घालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। प्राण -प्रतिष्ठा के पूर्व गाजे -बाजे के साथ मंदिर परिसर से शिवलिंग की शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरी। शोभायात्रा के दौरान श्रद्घालु भक्ति गीतों पर थिरकते हुए चल रहे थे वहीं ज्योतिर्लिंग को को रथ में विराजमान किया गया था। शोभायात्रा का जगह-जगह रहवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया एवं महिलाओं ने ज्योतिर्लिंग की आरती उतारी। जिन लोगों के प्रेस में नाम डाले हैं उनकी सूची में भेज रहा हूं अनिल कुमार माथुर-, अध्यक्ष अशोक मेहता -उपाध्यक्ष, शशि भूषण पांडे पांडेय- महासचिव, राम भारत कुशवाहा- सचिव, रामकुमार चौहान -सचिव, जय ओम गुप्ता, ओ एन शुक्ला ज्ञानेश चंद – संयुक्त सचिव, पवन सक्सेना- कोषाध्यक्ष, कार्यकारी सदस्य रेखा सिंगल, राजीव शर्मा एवं अन्य मंदिर समिति के पंडित और पदाधिकारी गण मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!