-चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद भागने की फिराक में थे आरोपी
पिथौरागढ़। चोरी की तीन अलग-अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुराया गया माल भी बरामद हुआ है। आरोपी एक और चोरी की घटना को अंजाम देकर नेपाल भागने की फिराक में थे।
जानकारी के अनुसार बीते 7 नवम्बर को ऐंचोली निवासी देवकी नन्दन भटृ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर देकर बताया गया कि उनकी हार्डवेयर की दुकान से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर टैबलेट व नगदी चोरी कर ली है। उसी दिन नाचनी निवासी आनन्द बल्लभ जोशी ने अपनी सिल्थाम स्थित शराब भटृी से 8 केन बीयर, 14 हजार नगद एवं कुछ दस्तावेज चोरी होने की सूचना दी। इसके अतिरिक्त, 8 नवम्बर 2025 को ही अल्मोड़ा निवासी मनोज नेगी ने बिण स्थित शराब भटृी से 2 केस (8 बीयर), नगदी एवं दस्तावेज चोरी होने की तहरीर दी। मामलो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को बीती रात सूचना मिली कि उक्त चोरियों में शामिल चोर क्षेत्र में देखे गये है तथा वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान ऐंचोली क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम अशोक पुन, पुत्र चन्द्ररूप पुन, निवासी हुमला (नेपाल), व खेमराज पुन, पुत्र रूद्रलाल पुन, निवासी हुमला (नेपाल) बताया। दोनो आरोपियों ने तीनों चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की तथा बताया कि वे चोरी के बाद एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर नेपाल भागने की फिराक में थे। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया है।साथ ही बिना सत्यापन के उपरोक्त दोनों नेपाली आरोपियों को किरा




