हरीद्वार। 15 अगस्त 79 वे स्वतंत्रता दिवस पर अपने देश के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन कर भारतीय मीडिया प्रेस परिषद रजिस्टर ऑल इंडिया द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया, जिसमें मुख्य तौर पर भारतीय मीडिया प्रेस परिषद के संस्थापक/अध्यक्ष अमित कुमार मंगोलिया द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया, साथ साथ वही सभी के द्वारा तिरंगे झंडे को सैल्यूट करते हुए धनाक्षी वर्मा द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया, आज 15 अगस्त के शुभ अवसर पर देश के शहीदों को नमन करते हुए अध्यक्ष अमित कुमार मंगोलिया ने बताया कि कहीं ना कहीं जिन लोगों ने अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजादी में अपने प्राण निछावर कर दिए, जिन मांओ ने अपने सपूत निछावर कर दिए, जिन बहनों ने अपने सुहाग के प्राण भारत माता के चरणों में निछावर कर दिए, ऐसी मातृभूमि ऐसी देशभक्ति को भारतीय मीडिया प्रेस परिषद रजि0 बारंबार सत सत नमन करता है और अपने देश के शहीदों को चरणों में सच्ची भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है वहीं उपाध्यक्ष मोहन राजा ने बताया कि भारत को आजादी दिलाने में शहीद के साथ साथ पत्रकारों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है देश को आजादी दिलाने में कलाम का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है महामंत्री मनीष सूरी , कोषाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र जिंदल, मुख्य सदस्य राकेश वर्मा , पियूष सूरी सभी ने तिरंगे झंडे को पुष्प अर्पण कर झंडे को नमन किया ।सहयोग में मौजूद रहने वाले में प्रेम प्रधान,सतपाल सिंह , धनाक्षी वर्मा, देव ,आशीष वर्मा, केशव, सुमित वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।
Related Articles
Check Also
Close




