नैनीताल। सोमवार रात जिले के कोटाबाग विकासखंड के गुरूणी नाले में पतलिया निवासी दीपक रस्तोगी, दीपू कन्याल और अनिल बिष्ट बह गए। युवक रात में बोलेरो वाहन से अपने घर पतलिया जा रहे थे। क्षेत्रीय युवाओं ने काफी खोजबीन करने के बाद दीपू कन्याल व अनिल बिष्ट को सकुशल प्राप्त कर लिया गया, परन्तु दीपक रस्तोगी का अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है। नाले के ऊपर पुल की मांग को लेकर ग्रामीण कई वर्षों से संघर्षरत हैं।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि हर चुनाव से पहले इस नाले के ऊपर पुल बनाए जाने की घोषणा करते हैं परंतु जनप्रतिनिधियों के सभी वायदे कोरे साबित हो रहे हैं। यह नाला अब तक कई जिंदगियों को लील चुका है। दैनिक जागरण ने जुलाई के अंक में भी इस नाले से संबंधित ख़बर प्रकाशित कर नाले से होने वाली अनहोनी को लेकर आगाह भी किया था।




