-परिजनों से संवाद कर समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वासन
रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड पुलिस में शहीद हुए कार्मिकों के घर जाकर पुलिस उपाधीक्षक ने कुशलक्षेम जानी तथा शहीद हुए पुलिस कार्मिकों के परिजनों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया।
आगामी 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाने को लेकर एसपी अक्षय कोंडे के निर्देशन में सीओ प्रबोध कुमार घिल्ड़ियाल ने पुलिस शहीदों के परिजनों से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम जानी। इस दौरान प्राप्त हो रही पेंशन, आश्रित कोटे के आधार पर नौकरी कर रहे परिवार के सदस्य व अन्य सदस्यों के रोजगार के साधन इत्यादि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पुलिस शहीदों के परिजनों को आ रही व्यवहारिक समस्याओं की जानकारी ली। यदि उनके द्वारा किसी बीमारी इत्यादि का उपचार कराया जा रहा है, तो वह लोग अपने चिकित्सा प्रतिपूर्ति का विवरण संबंधित जिले के पुलिस कार्यालय को प्रेषित करने को कहा। साथ ही यदि उनका आना संभव हो सके तो जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली पुलिस पेंशनर्स गोष्ठी अवसर पर भी उपस्थित होने का आग्रह किया। ताकि पेंशनरों को उनसे संबंधित उपयोगी जानकारी दी जा सके।




