हरिद्वार। बाइक चोरी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुरायी गयी बाइक भी बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार बीते एक नवम्बर को उत्तराखण्ड पुलिस एप्प पोर्टल के माध्यम से उदित चौधरी पुत्र विक्रम सिंह निवासी म.न. 531,पन्त विहार, गणेशपुर, रूडकी थाना गंगनहर, जिला हरिद्वार के द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी स्पेलन्डर प्लस को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 27 अक्टूबर को सुबह 10 बजे शकुम्बरी आटोमोबाइल मारूति शोरूम, दिल्ली रोड, के बाहर पार्किंग से चोरी कर ली गयी है। मामले में कोतवाली रूड़की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। बाइक चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा आज सुबह एक सूचना के बाद उक्त चोरी में शामिल दो लोगों को चुरायी गयी बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ ंमें उन्होने अपना नाम साहिल पुत्र मोहसीन निवासी ग्राम तेलीवाला पाडली गुर्जर इमरान डेरी के पास थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार व आरिस पुत्र मोहसीन निवासी ग्राम तेलीवाला पाडली गुर्जर बिलाल मस्जिद के पास थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार बताया। पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेेल भेज दिया है।




