ऋषिकेश। पंजाब एंड सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा ही सशक्त, समृद्ध और संस्कारवान समाज की मजबूत नींव है। विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। वार्षिकोत्सव में विद्यालय के विद्यार्थियों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं शैक्षणिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए विधायक निधि से विद्यालय को 100 कुर्सी-मेज उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज को दिशा देती है। इसके लिये क्षेत्र के स्कूल-कॉलेजों को पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। मौके पर बृजेश शर्मा (प्रबंधक पंजाब सिंध क्षेत्र विद्यालय)राजेंद्र पांडे (पूर्व प्रधानाचार्य विद्या मंदिर आवास विकास) विनोद भाई (प्रबंधक पंजाब सिंध धर्मशाला) माधवी गुप्ता (पार्षद) अनीता कोहली, गीता शर्मा, विनोद सिंह बिष्ट, सुमित पंवार, रूपेश गुप्ता,ललित किशोर शर्मा, रविंद्र बहुगुणा,पंकज अग्रवाल, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।




