विकासनगर। हाइड्रो इलेक्ट्रिक इंप्लाइज यूनियन (इंटक) ने शुक्रवार को नव नियुक्त उप महाप्रबंधक से भेंट कर उनका स्वागत करते हुए अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। कर्मियों ने जल विद्युत उत्पादन मंडल कार्यालय में उप महाप्रबंधक को पुष्प गुच्छ भेंट किया। बताया कि लंबे समय से कर्मियों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है, जिससे उनके मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इंटक के प्रदेश महामंत्री संजय राणा के नेतृत्व में उप महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों ने लंबी वार्ता करते हुए लंबित समस्याओं से अवगत कराया। एसएचसी कर्मियों का मुद्दा उठाने के साथ ही समान कार्य समान वेतन का प्रावधान लागू करने की मांग की। कहा कि कार्मियों की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं होने से उनका शारीरिक, मानसिक शोषण होने के साथ ही आर्थिक नुकसान भी होता है। संविदा कर्मियों के लिए समान कार्य, समान वेतन का प्रावधान लागू नहीं होने के कारण उनके सामने आर्थिक समस्याएं पैदा हो रही हैं, जबकि सभी कर्मचारी राष्ट्रीय महत्व के कार्य में बराबर की भागीदारी निभा रहे हैं। बताया कि निगम में ठेकेदारी प्रथा से काम करने वाले कार्मिकों को विभागीय संविदा पर लिया जाना चाहिए, जिससे उन्हें अन्य कर्मचारियों की भांति सुविधाओं का लाभ मिल सके। सभी कर्मियों को सेफ्टी उपकरण दिए जाने की मांग भी उप महाप्रबंधक के सामने कर्मियों ने रखी। इसके साथ ही पुरानी पेंशन लागू करने के लिए शासन स्तर पर कार्रवाई कराने की मांग की गई। इस दौरान गोपाल, सतनाम, रोहिताश कुंवर, प्रेम प्रकाश, संजय सत्संगी, भगवान प्रसाद, नवीन चौहान, विमल, संजय, आनंद प्रकाश, जगदीश, पंकज, गोविंद, रवि सकलानी, बृजमोहन तिवारी, दुर्गा पाठक आदि मौजूद रहे।




