विकासनगर। साहिया मुख्य मार्ग पर हुए अतिक्रमण को लेकर दिए नोटिस के बाद शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान व्यापारियों की ओर से विरोध भी किया गया। कुछ व्यापारियायें ने खुद ही टीम के पहुंचने से पहले ही अतिक्रमण खुद हटाना शुरू कर दिया। इस दौरान लोनिवि ने नालियों, फुटपाथों पर हुए अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। लोक निर्माण विभाग का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। विदित हो कि हाईकोर्ट ने हाइवे और स्टेट हाइवे पर हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग ने साहिया के मुख्य मार्गों पर 164 अतिक्रमण चिह्नित कर लाल निशान लगाए थे। 22 नवंबर को विभाग की और से अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर खुद अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। वहीं नोटिस प्राप्त होते ही साहिया के कुछ व्यापारी लोक निर्माण विभाग कार्यालय सहिया पहुचें और अधिशासी अभियंता को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए साहिया बाजार, सहिया-क्वानू मोटर पर विभाग की ओर से फिर से सर्वे किए जाने की मांग की। जिस पर लोक निर्माण विभाग साहिया की अधिशासी अभियंता रचना थपलियाल ने आश्वासन दिया था। लेकिन दोबारा सर्वे नही हुआ। शुक्रवार को लोनिवि की जेसीबी सहिया बाजार पहुंची और अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। टीम के पहुंचते ही व्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठानों स्वयं से अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए। बाकी स्थायी अतिक्रमण को लोनिवि ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। साथ ही व्यापारियों को चेतावनी दी कि वह खुद ही अपना अतिक्रमण हटा दें। नहीं तो विभाग खुद अतिक्रमण हटाएगा।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग साहिया की रचना थपलियाल ने बताया कि साहिया में चिन्हित अतिक्रमण ओर निशान लगाए गए हैं। कुछ दिन पूर्व सहिया बाजार के कुछ व्यापारी राजस्व विभाग के साथ प्रत्यावेदन जमा करने आए थे। जिस पर उन्हें समय दिया गया था। कहा कि समय मिलने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटे। जिसके बाद शुक्रवार से विभाग ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा।




