Breakingउत्तराखंडयूथ

आंखे छलक उठी कारसेवक परिवारो की,लक्सर से बड़ी संख्या में गए थे कारसेवक

विनित चौधरी/लक्सर

अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सनातन धर्म से जुड़ा हर कोई व्यक्ति उत्साहित है। इसे लेकर लक्सर क्षेत्र के लोग भी बहुत खुश है, जो दशको पूर्व कार सेवा के समय से इस अभियान में जुड़े रहे है। किंतु लोग उस समय की सरकार और पुलिस के जुर्मों सितम को याद करते हुए आज भी कांप उठते है।
आज का दिन पूरे भारतवर्ष के लिए हर्ष और उल्लास का दिन है। जहां अयोध्या में प्रभु श्री राम अपनी जन्मस्थली पर विराजित हो रहे है। वही लक्सर क्षेत्र के लोग भी इस खुशी में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। दशको पूर्व राम जन्मभूमि के लिए हुई कारसेवा मे भी लक्सर क्षेत्र के लोगो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। लक्सर क्षेत्र से सैकड़ो की तादाद में कारसेवक अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम के पुनीत कार्य में लगे थे। तथा उस समय भी लोगो ने घर-घर अलख जगाते हुए राम मंदिर निर्माण हेतु शिला पूजन का कार्यक्रम, राम ज्योति कार्यक्रम के माध्यम से राम मंदिर के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी।

उस समय कारसेवा से जुड़े डॉ राजेश अग्रवाल बताते है कि उनके भाई मास्टर प्रमोद अग्रवाल उस समय श्री राम कारसेवा समिति के जिला संयोजक थे, व विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष थे। उनके नेतृत्व में लक्सर क्षेत्र से सैकड़ो कार्यकर्ताओ द्वारा राम जन्मभूमि के आंदोलन कार्यक्रम में लगकर लक्सर क्षेत्र में भव्य राम ज्योति यात्रा निकली गई थी। जिससे पूरे क्षेत्र में वातावरण राममय हो गया था। उसी समय साध्वी ऋतंभरा का कार्यक्रम लक्सर के रेलवे ग्राउंड में हुआ था। जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और उनका जोशीला भाषण सुनकर राम जन्म भूमि आंदोलन आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गया।

उस समय कार सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले मास्टर प्रमोद अग्रवाल के पुत्र राहुल अग्रवाल ने बताया कि उस समय वह बहुत छोटे थे, परंतु इतना जरूर याद है कि जब राम जन्मभूमि आंदोलन चल रहा था, तो उनके पिताजी मास्टर प्रमोद अग्रवाल को पकड़ने के लिए भारी संख्या में पुलिस वाले बार-बार उनके घर को चारों तरफ से घेरा करते थे, लेकिन वे उनके कभी हाथ नही आए और राम कार्य मे लगे रहे। प्रतिदिन गांव-गांव जाकर सवा रुपैया दे दे भैया रामशिला के नाम का, राम के घर मे लग जाएगा। पत्थर तेरे नाम का धुन गाकर राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पण एकत्रित करते थे। उन्होने कहा कि आज उनका पूरा परिवार बहुत खुश है कि जो सपना उनके पिताजी सहित हजारों लाखों कारसेवकों ने देखा था वह आज पूर्ण हो रहा है।

राहुल अग्रवाल ने बताया कि लक्सर क्षेत्र से डॉक्टर अशोक आर्य, विनोद शर्मा, मनोहर लाल खन्ना, नरेंद्र बब्बू, विशन कश्यप, रामपाल कश्यप, ईसम कश्यप, डॉक्टर कुंवर सिंह, नरेश कश्यप, चौधरी धीर सिंह, रामनाथ, भूलन सिंह, मास्टर नरेंद्र अग्रवाल, सतपाल राणा, सुरेश वाल्मीकि, रामकुमार अग्रवाल, रामतीर्थ पांडे, प्रमोद शर्मा, माता विद्या भारती, राजेश जंडवाणी, अशोक बजरंगी, महेंद्र धीमान, डॉ रामकुमार, रामपाल गुप्ता, पवन हिंदूवीर, उर्मिला त्रिपाठी आदि सैकड़ो कारसेवको ने अयोध्या जाकर कारसेवा की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!