हरिद्वार(सचिन पालीवाल)।
नमामि नर्मदा संघ ने आज इसके संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पं० हरीश उनियाल की अध्यक्षता में एक प्रेसवार्ता की। पत्रकारों से रूबरू होते हुए हरीश उनियाल ने कहा की अब मां गंगा को कैसे बचाना है ये हमे सोचना होगा। गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक गंगा का संरक्षण एवं गंगा को प्रदूषण मुक्त रखना है यही हमारी संस्था का उद्देश्य है और इस कार्यक्रम की शुरुआत हमने मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के तट से की है और अब इस कार्यक्रम को हम हरिद्वार में शुरू कर रहे हैं।
उन्होंने कहा गंगा और इसकी सभी सहायक नदियां भी आज बहुत मैली हो चुकी है और अब इनको बचाने का समय है। सारा कूड़ा – करकट हम नदियों में ही डाल रहे हैं। गंदे नाले भी हमने हमारी पवित्र नदियों में जोड़ लिए हैं जिससे गंगा और मैली हो रही है। कारखानों का गंदा पानी भी नदियों में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा गंगा स्वच्छता का यह विषय हम सबको बड़ी गंभीरता से लेना होगा। उन्होंने कहा प्रदूषण की वजह से ही कई नदियां लुप्त हो गई हैं जिनका अब कोई अस्तित्व ही नहीं बचा। देहरादून की रिस्पना नदी भी बहुत प्रदूषित हो गई है उसकी स्वच्छता के लिए भी हमारी संस्था प्रयासरत है।
इसी कड़ी में उन्होंने आगे बताया आज दोपहर 3 बजे से स्वच्छता संकल्प के साथ हर की पौड़ी पर तथा उसके आसपास के सभी घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। कल 6 फरवरी को सूखी नदी खड़खड़ी से सुबह 11 बजे एक शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सभी साधु संतों का हमें सानिध्य प्राप्त हो रहा है और आम जनमानस से भी हम अपील करते हैं इस स्वच्छता अभियान में बड़ी संख्या में भागीदार बनें। इसके बाद हरकी पैड़ी पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसके माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया जायेगा और तत्पश्चात भंडारा, प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिद्वार विधायक माननीय श्री मदन कौशिक जी करेंगे। भाई पंकज मोदी मुख्य अतिथि होंगे।
इंद्रजीत कौर – राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, इंदुमती सोलंकी – महासचिव, विवेक मिश्रा – सोशल मीडिया प्रभारी, राजेश पटेल – सलाहकार, विनोद जुगलान – पर्यावरणविद्, एवं ईश्वर सिंह नेगी – प्रदेश अध्यक्ष यूपी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।




