खटीमा। बुधवार की देर रात नगर स्थित सब्जी मंडी में कन्फेक्शनरी की दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहंुची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू। फायर कर्मियों की सक्रियता से आग अन्य दुकानों को अपनी चपेट में नहीं ले पाई, जिससे भारी नुकसान होने से बच गया। आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
बीती देर रात कुमाऊं बेकर्स एंड कन्फेक्शनरी में अग्निकांड की वजह से नुकसान हुआ है। ये कन्फेक्शनरी खटीमा सब्जी मंडी खड़ंजा रोड पर स्थित है। देर रात कन्फेक्शनरी की दुकान में आग लग गई। दुकान स्वामी कुमाऊं बेकर्स एंड कन्फेक्शनरी मोहम्मद आवेश इसकी सूचना फायर ब्रिगेड यूनिट को दी। घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दुकान में लगी आग पर बमुश्किल काबू पाया। घटना स्थल पर सब्जी मंडी तक अतिक्रमण की वजह से रास्ते के संकरा होने के कारण फायर टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी। फायर कर्मियों ने समय रहते दुकान में लगी आग पर काबू पा लिया। अगर आग ज्यादा फैलती तो अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लेती। बताया जा रहा है बेकर्स में लगी आग से नकदी सहित दुकान को भारी नुकसान हुआ है। फायर टीम के अनुसार अग्निकांड की वजह प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट हो सकता है।