-पत्नी ने दर्ज कराया बहनों के विरुद्ध मुकदमा
-महिला ने कुछ समय पहले की थी कोर्ट मैरिज
हरिद्वार ।
सिडकुल थाना क्षेत्र में फैक्ट्री में काम करने वाले जीजा का दो सालियों ने अपहरण कर अपने साथियों के साथ जमकर पीटा । पीड़ित की पत्नी ने पुलिस में तहरीर देकर अपनी बहनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । महिला ने पीड़ित के साथ कुछ समय पहले की थी कोर्ट मैरिज।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के कृपाल नगर में रहने वाली रुचि कुकरेती ने अपनी दो बहनों में समेत अज्ञात के विरुद्ध पति का अपहरण कर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है । पीड़ित की पत्नी ने तहरीर में जानकारी दी कि उसने कुछ समय पहले अपने पति योगेश कुकरेती कोर्ट मैरिज कर ली थी।इसी बात को लेकर परिवार में नाराजगी चल रही है। वह अपने पति के साथ अलग रहती है । पति उनके सिडकुल स्थित कंपनी में काम करते हैं । शनिवार को उनके पति योगेश के पास कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट से फोन आया । फोन में उन्हें लोटस कंपनी में बुलाया गया। वह कंपनी में पहुंचने के बाद बाहर निकल रहे थे तभी उसकी बहन कोमल व रचना ने अपने साथ दो-तीन अज्ञात लोगों की मदद से उन्हें पकड़ कर पीटा इसके बाद अपहरण कर सलेमपुर चौक के पास गोदाम में ले जाने के बाद मारपीट की और हत्या करने की धमकी दी गई। मारपीट से उनके शरीर में काफी चोटे आई । पीटने के बाद सभी उन्हें घायल अवस्था में गोदाम में छोड़कर चले गए। उनके जाने के बाद पति के फोन करने पर गोदाम में पहुंच कर घायल अवस्था में उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले गई । मारपीट करने वाली बहनों ने मेरे पति की हत्या करने की धमकी दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पीड़ित की पत्नी की बहनों को नामजद करते हुए अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
ReplyForward
|