*लक्सर से विनित भैया की रिपोर्ट*
भाजपा पर्यवेक्षको ने शनिवार को लक्सर पहुंचकर टिकट की दावेदारी कर रहे लोगो के लिए रायशुमारी की। इस दौरान पर्यवेक्षको ने एक-एक आवेदक व वार्ड के भाजपा पदाधिकारी से बंद कमरे मे जानकारी ली। रायशुमारी के दौरान कुछ आवेदक अपने समर्थको की भीड़ के साथ मौके पर पहुंचे तथा अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। इस दौरान टिकट के दावेदारो व कार्यकर्ताओ की भारी भीड़ लगी रही।
लक्सर नगर पालिका परिषद की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई है। तभी से अनुसूचित वर्ग से आने वाले भाजपा नेताओं मे टिकट को लेकर भाग दौड़ शुरू हो गई है। वही दूसरी पार्टी से जुड़े नेता भी अपनी पार्टी हाई कमान से टिकट पाने के लिए पार्टी के बड़े नेताओं के चक्कर काट रहे है। उधर टिकट की मांग को लेकर दावेदारों के आकलन के लिए राजनीतिक दलो ने भी पर्यवेक्षकों के जरिए अपनी-अपनी पार्टी कार्यकर्ताओ का मन टटोलना शुरू कर दिया है। शनिवार को भाजपा पर्यवेक्षक लक्सर में पहुंचे, जहां करीब 12 दावेदारों ने अध्यक्ष पद के टिकट पर अपना दावा पेश किया। इसके साथ ही 11 वार्डो में भी करीब 40 दावेदारों ने टिकट की मांग की है। वही भाजपा पर्यवेक्षको ने टिकट के लिए आवेदन करने वाले दावेदारों के वार्डो के भाजपा पदाधिकारी से बंद कमरे में रायशुमारी की है। इस दौरान लक्ष्य पब्लिक स्कूल के अंदर व बाहर भाजपा कार्यकर्ताओ का मेला सा लगा रहा।
भाजपा पदाधिकारियो से रायशुमारी के बाद पर्यवेक्षको ने बताया कि वह अपनी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौपेगे। वही से टिकट की हरी झंडी मिलगी। पर्यवेक्षक के रूप में लक्सर पहुंचे रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आज भाजपा पदाधिकारियो से चुनाव को लेकर रायशुमारी की गई है। कार्यकर्ताओ द्वारा जोर-जोर से चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है। उन्होने दावा किया कि लक्सर में भी भाजपा का ही प्रथम लहराएगा। इनके अलावा देहरादून से भाजपा संगठन के कोषाध्यक्ष विनय गोयल व ऋषिकेश की पूर्व मेयर ममता मंगाई भी पर्यवेक्षक के रूप में लक्सर पहुंचे है।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करने पहुंचे अरविंद कल्याणी ने भी अपने सैकड़ो समर्थको के साथ अपना आवेदन पर्यवेक्षको को दिया। बताया गया है कि पूर्व में अरविंद कल्याणी ने सभासद के पद पर रहते हुए अपने वार्ड में अधिक से अधिक काम कराए है। जिससे उसके वार्ड व नगर की जनता उससे बहुत खुश है। अरविंद कल्याणी ने बताया कि भाजपा ने उस पर विश्वास करके उन्हे अध्यक्ष का टिकट दिया, तो वह इस सीट को जीतकर भाजपा की झोली में डाल देगे।
लक्सर से विनित भैया की रिपोर्ट