देहरादून। सिर्फ सीमा पर ही नहीं, भारत अब डिजिटल मोर्चे पर भी सतर्क हो गया है। बढ़ते तनाव के बीच साइबर हमलों की आशंका को देखते हुए एसटीएफ (विशेष कार्य बल) ने अपने साइबर कमांडो को पूरी तरह सक्रिय कर दिया है। एसटीएफ ने एक विशेष टीम का गठन किया है, जो इंटरनेट पर हो रही हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है।
इस बीच, डीजीपी दीपम सेठ ने भी सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से साइबर हमलों की आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। ऐसे में सरकारी वेबसाइटों और महत्वपूर्ण डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर की निगरानी बढ़ा दी गई है।
साइबर सुरक्षा को लेकर एसटीएफ ने प्रदेशवासियों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें नागरिकों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी संदिग्ध लिंक या जानकारी पर क्लिक न करें। साथ ही अनजान ईमेल और मैसेज से सावधान रहें। अफवाह फैलाने से बचें और केवल आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें।