हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल ने अंकिता भंडारी की हत्या के वास्तविक दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर गुरुवार को बुद्धपार्क में प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि अंकिता की हत्या में राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं की संलिप्तता रही है। इस संबंध में सोशल मीडिया में कई वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहे हैं। इनकी जांच कर दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाए। कहा कि जांच के लिए जिम्मेदार एजेंसियां आरोपियों को बचाने का काम कर रही हैं। यूकेडी ने न्याय नहीं मिलने तक आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है। इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ के पूर्व केंद्रीय प्रभारी कमल जोशी, जिलाध्यक्ष प्रताप चौहान, नगर अध्यक्ष हरीश जोशी, रवि वाल्मीकि, भुवन बिष्ट, मुकेश, हरीश कोटलिया, मोनिका सिंघल, सुनिता भट्ट, हरीश पांडे, अजीत चौधरी मौजूद रहे।




