Breakingउत्तराखंडउत्तराखंडधार्मिकपर्यटनराजनीतिराज्य

बार-बार मार्ग अवरूद्ध होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानियां

रुद्रप्रयाग। पिछले चार दिनों से रात को हो रही बारिश के कारण गौरीकुंड हाइवे मुनकटिया व सोनप्रयाग से आगे अवरुद्ध हो रहा है। शुक्रवार को भी सुबह मलबा व बोल्डर आने से सुबह पांच बजे से नौ बजे तक मार्ग अवरुद्ध रहा। तकरीबन 9 बजे के आस-पास मार्ग को सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के स्तर से आवागमन हेतु खोला गया। फिलहाल इस स्थल पर श्रद्धालुओं की पैदल आवाजाही निरन्तर जारी है।
प्रशासन श्रद्धालुओं से अपील कर रहा है कि मौसम पूर्वानुमान देखकर ही करें अपनी यात्राजनपद रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही बारिश के चलते सोनप्रयाग शटल पुल के समीप व मुनकटिया के पास स्लाइडिंग जोन वाले क्षेत्र में निरन्तर मलबा-पत्थर आने से मार्ग यात्रियों की आवाजाही के लिए पूर्ण रूपेण चार घंटे बाधित रहा।
सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के स्तर से मार्ग को खोले जाने की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी, परन्तु निरन्तर हो रही बारिश व ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर गिरने के कारण इन दोनों स्थान पर मार्ग खोले जाने में दिक्कतें आईं। मौसम के साफ होने व मलबा पत्थर के गिरने से रुकने के पश्चात सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के स्तर से दोनो छोरों से कार्य प्रारम्भ करते हुए इन दोनों जगहों पर मार्ग को पैदल चलने लायक बनाया गया।
इस बीच पुलिस के स्तर से इन दोनों स्थानों के दोनों छोरों पर सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों को रोकते हुए मार्ग के सुचारु होने पर उनको यात्रा मार्ग पर भेजा गया है व गौरीकुण्ड से वापस आने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग की तरफ लाया गया है।
इन स्थानों पर मार्ग के खुलने व बन्द होने की आंख मिचैनी बनी हुई है तथा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था, प्रशासनिक अधिकारीगण व पुलिस के स्तर से अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए यात्रियों की आवाजाही करवायी जा रही है। जनपद पुलिस की श्री केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से अपील है कि वे मौसम पूर्वानुमान सहित अतिरिक्त सतर्कता के साथ ही केदारनाथ धाम यात्रा पर आयें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button