रुद्रपुर। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आक्रोश रैली निकाली। रैली डीडी चौक से शुरू होकर इंदिरा चौक तक पहुंची। इसके बाद इंदिरा चौक पर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका गया। इस मौके पर विहिप के जिला मंत्री राजेंद्र मेहरा ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार व कथित नरसंहार को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से बांग्लादेश से सभी संबंध तोड़ते हुए उसे मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, जिला धर्म प्रसार प्रमुख विश्वेंद्र सिंह, जिला सहसंयोजक बजरंग दल रमेश बिष्ट, बिट्टू शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष जोगेंद्र चौहान, प्रखंड मंत्री सुखदेव दास गुप्ता, सचिन शर्मा, मनीष कश्यप, अजय पाल सिंह, सचिन मलिक, इंद्रपाल, जयंत मंडल, विशाल, शुभम मौर्य, बबीता मंडल, अलका अरोड़ा, शैली बंसल, अर्चना सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।




