Breakingउत्तराखंडउत्तराखंडदेश-विदेश

भारत-पाक युद्ध में घायल और भाग लेने वाले सैनिक सम्मानित

रुद्रपुर। मंगलवार को जिलेभर में विजय दिवस सम्मान के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन के शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित हुआ। इस दौरान 1971 के भारत-पाक युद्ध में घायल और युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। 1971 के भारत-पाक युद्ध में ऊधमसिंह नगर जिले के नौ वीर सपूतों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था, जबकि दो सैनिक युद्ध में घायल हुए थे। मेयर विकास शर्मा, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीडीओ दिवेश शाशनी, एसपी सिटी निहारिका तोमर, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल सी.पी. कोठारी सहित पूर्व सैनिकों ने भारत–पाक युद्ध में शहीद हुए सूबेदार रामदत्त, सिपाही उमेश सिंह, टीका राम, दीवानी नाथ, हीरा चंद, आन सिंह, जोगा सिंह, हर सिंह और त्रिलोक सिंह के चित्रों पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर युद्ध में घायल सैनिक गोकुलानंद पाठक, मनोज सिंह, त्रिलोक सिंह और युद्ध प्रतिभागी कैप्टन धन सिंह, खड़क सिंह कार्की और जय सिंह को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मेयर विकास शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड वीर सैनिकों की भूमि है और सैनिक हमारी शान हैं। सीडीओ दिवेश शाशनी ने कहा कि हमें वीर सैनिकों के अदम्य साहस और वीरता पर गर्व है। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। विजय दिवस पर जनपद के शिक्षण संस्थानों और क्रीड़ा विभाग द्वारा 1971 के भारत–पाक युद्ध व देशभक्ति विषय पर चित्रकला, निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पंतनगर की सविता प्रथम, जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर की सलोनी शर्मा द्वितीय और गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज की भावना जोशी तृतीय रहीं। निबंध प्रतियोगिता में जनता इंटर कॉलेज के सुमित प्रथम, गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज की शिफा द्वितीय और आर्य कन्या इंटर कॉलेज की साक्षी कश्यप तृतीय स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर की कामिनी प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फाजलपुर महरौला की सोनम द्वितीय और आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज के विष्णु सिंह राठौर तृतीय स्थान पर रहे। खेल विभाग द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में बालक-बालिका ओपन क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। महिला वर्ग में अजरा पहले, दीपा दूसरे, गुंजन तीसरे, चांदनी चौथे, खुशी राय पांचवे और डॉली छठे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में पुष्कर चंद पहले, धीरज सिंह बिष्ट दूसरे, अनुपम तीसरे, दीपक कुमार चौथे, भावेश पांचवे और अभिषेक छठे स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी सुंदर सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी महेश चंद्र भट्ट, पूर्व सैनिक सुनील कुमार, सुदर्शन सिंह, गिरीश चंद्र भट्ट, लक्ष्मण सिंह, रूप सिंह अधिकारी, अजय कुमार, देबू, आकाश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!