-बीएससी नर्सिंग अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
हरिद्वार।
केयर कालेज ऑफ नर्सिंग किशनपुर-रोहलकी।बहादराबाद में आज मेट्रो हॉस्पिटल की ओर से कैम्पस प्लेसमेंट इंटरव्यू आमंत्रित किये गए। जिसमें बीएससी नर्सिंग अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर 39 छात्र-छात्राओं का चयन कालेज प्लेसमेंट के आधार पर तत्काल कर दिया गया।
इस अवसर पर मेट्रो हॉस्पिटल के प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष मेट्रो हॉस्पिटल केयर नर्सिंग कालेज के विद्यार्थियों का चयन उनकी योग्यता के आधार पर करता है। उन्होंने बताया कि केयर से पास आउट बच्चें अपने काम के प्रति बेहद जिम्मेदार होते है। आज मेट्रो ग्रुप के हॉस्पिटल में केयर कालेज के बच्चे अपनी सेवाएं दे रहे है।
इस अवसर पर केयर कालेज की निदेशक प्रीतशिखा शर्मा व प्राचार्य शुभांगीनि शर्मा ने मेट्रो हॉस्पिटल से आई टीम का स्वागत किया व आभार व्यक्त किया।