हरिद्वार।
सावन कावड़ मेले की शुरुआत विधिवत शुरू हो गई । 23 जुलाई तक चलने वाले मिनी महाकुंभ को सकुशल संपन्न करने की मनोकामना लेकर प्रदेश पुलिस महानिदेशक दीपक सेठ ने अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ हरकी पौड़ी पहुंच कर मां गंगा का पूजन कर आशीर्वाद लिया । तेरह दिन चलने वाले सावन कावड़ मेले में 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के तीर्थनगरी में पहुंचने की संभावना लगाई जा रही है।
कांवड़ मेले की तैयारियों को परखने तीर्थनगरी पहुंचे डीजीपी दीपम सेठ ने हरकी पैड़ी पर मां गंगा जी का पूजन कर सकुशल मेला सम्पन्न कराए जाने के लिए मां गंगा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित अन्य अधिकारी गण भी मौजूद रहे। डीजीपी ने इससे पूर्व सीसीआर में कांवड मेला ड्यूटी में तैनात आला अधिकारियों के साथ बैठक कर मेला की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात को लेकर मंथन किया । अलग-अलग राज्यों से आने वाले शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस के चीक चौबंद इंतजाम को परखा। 11 जुलाई से 23 जुलाई तक चलने वाले सावन कावड़ मेले में दिल्ली हरियाणा राजस्थान हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश से करोड़ों की तादाद में गंगाजल लेने कांवरिया हरिद्वार से लेकर गोमुख तक जाते हैं। तीर्थ नगरी में कावड़ियों की सुरक्षा के इंतजाम के लिए प्रदेश पुलिस के अलावा भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात है ।
| ReplyForwardAdd reaction |




