देहरादून। डीएवी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के प्रचार के दौरान छात्रों के दो गुटों में भिडंत हो गयी जिसको देखकर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों गुटों को तितर बिततर किया।
गुरूवार को यहां डीएवी कॉलेज में चुनाव की सरगर्मी तेज होती दिखायी दे रही है। चुनाव की तैयारी कर रहे गुटों के छात्र अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में छात्रों से वोट मांग रहे हैं। इस दौरान कुछ छात्र गुटों ने शहर में रैलियां भी निकाली। इसी दौरान डीएवी कॉलेज में दो छात्र गुट आमने सामने आ गये। जिसके बाद दोनों गुटों में तीखी बहस के पास लात घूंसे चलने शुरू हो गये। हंगामा होता देख वहां पर मौजूद पुलिस बल ने दोनों पक्षों को पहले समझाने का प्रयास किया लेकिन जब वह नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों गुटों को वहा से तितर बिततर कर दिया।




