हरिद्वार। धार्मिक पहचान छिपाकर युवती से दूष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दुष्कर्म के दौरान बनाये गये वीडियों के जरिए पीड़िता से 50 हजार रूपये की मंाग कर रहा था।
जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना बहादराबाद पुलिस को एक शिकायत मिली जिसमें पीडिता ने एक व्यक्ति पर आरोप लगाया कि उसने अपनी पहचान छिपाकर व अपना नाम सोनू बताकर पीडिता के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया व दुष्कर्म की वीडियो बनाकर 50 हजार रूपये की मांग की गई। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी।
विदित हो कि प्रदेश में ऑपरेशन कालनेमी चलाया जा रहा है जिसके तहत वास्तविक पहचान छिपाकर एंव फर्जी आइड़ी बनाकर आमजन/ महिलाओं का गलत फायदा उठाने वाले तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी युवक इकबाल की तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश देते हुए कड़ी मशक्कत के बाद मात्र 24 घण्टे के भीतर आरोपी को नगला इमरती बाइपास से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है कि यह किसी गिरोह का सदस्य या कोई गिरोह तो नहीं चला रहा है तथा आरोपी के मोबाइल एवं बैंक खातों की भी जांच की जा रही है।




