BreakingUncategorizedउत्तराखंडराजनीतिराज्यसामाजिक

ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच शुरु, 12 सितंबर तक चलेगी

ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच शुरु, 12 सितंबर तक चलेगी

हरिद्वार। पी0एल0 शाह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी-फर्स्ट लेवल चेकिंग) का कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच ईसीआईएल हैदराबाद के अधिकृत इंजीनियरों द्वारा कलक्ट्रेट परिसर, रोशनाबाद के समीप स्थित ई०वी०एम० एवं वीवीपैट वेयरहाऊस में 01 सितम्बर से प्रारम्भ कर दिया गया है। जो सम्भवतः 12 सितम्बर तक चलेगा।
अपर जिलाधिकारी (प्रशा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन से लगभग छः माह पूर्व ईवीएम तथा वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य किया जाता है। जिसके सम्बन्ध में सभी राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ दिनांक 25 एवं 30 अगस्त,2023 को दो बैठकें हो चुकी हैं। जिसमें  ईवीएम तथा वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच(एफएलसी) के बारे में की गई तैयारियों,प्रक्रिया एवं आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के सम्बन्ध में समस्त उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एफएलसी हॉल में प्रवेश करने वाले समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, मजदूरों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों हेतु प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये हैं तथा बिना प्रवेश पत्र के कोई भी व्यक्ति एफएलसी केन्द्र में प्रवेश नहीं कर पायेगा। एफ.एल.सी. हाल में बिना पास के प्रवेश वर्जित है। साथ ही स्कैनिंग हेतु निर्धारित मोबाइल के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति का मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। जनपद में एफ.एल.सी. कार्य मे ई.सी.आई.एल. हैदराबाद के 20 इंजीनियर लगे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!