हरिद्वार ।
सावन मेले की शुरुआत के साथ ही तीर्थनगरी में कावड़ियों की आमद शुरू हो गई है । गंगा घाट पर ग्रुप में आ रहे कावड़िया अति उत्साह में गंगा के तेज प्रवाह में आगे तक निकल रहे हैं। अलग-अलग घटना में मेले में तैनात एसडीआरएफ की टीम ने छह कावड़ियों को डूबने से बचाया। दिल्ली व हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
नगर कोतवाली अंतर्गत कांगड़ा घाट पर कावड़ियों का दल गंगा स्नान कर रहा था । पर्वतीय क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। दल में शामिल युवा कावड़िया स्नान करते हुए तेज प्रवाह में आगे निकल गए और बहने लगे। साथियों को गंगा में डूबता देख अन्य कावड़ियों ने मदद की गुहार मांगी। गंगा घाट में तैनात एसडीआरएफ की टीम ने डूब रहे कांवड़ियों को तत्काल पहुंच कर बचाने के प्रयास किया और पानी से बाहर निकाल कर लाये। कुछ देर प्राथमिक उपचार के बाद कावड़िया होश में आने पर अपने साथियों के साथ चले गए। कांवरिया दिल्ली व हरियाणा से साथियों के साथ आए थे।




