हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बुधवार को देवपुरा चौक पर अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित रूप से शामिल भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध में नारेबाजी की। प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि सरकार इस मामले में प्रभावशाली लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है। प्रप्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ओपी चौहान, इरफान अंसारी, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना, पार्षद सोहित सेठी, पार्षद हिमांशु गुप्ता, पार्षद विवेक भूषण, पार्षद सुनील कुमार, पूर्व पार्षद इसरार अंसारी,अंकित चौहान, विकास चंद्रा, शुभम जोशी, तरुण व्यास, शेखर पंवार आदि मौजूद रहे।




