उत्तराखंडशिक्षासामाजिक

डा. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के पुरातन छात्रों ने चलाया शहर सफाई अभियान

हरिद्वार।
डा. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के पुरातन छात्रों के एक दल ने कांवड़ मेले की वजह से शहर में जगह जगह फैले गंदगी व कूड़े करकट को उठाकर करीब 5 घंटे का श्रमदान किया। पुरातन छात्र कुलदीप सिंह राजयान के आह्वान पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और स्वयं ट्रैक्टर ट्रॉली चलाकर लाए। डेढ़ दर्जन पुरातन छात्रों ने जगह जगह सफाई अभियान चलाकर कूड़े को ट्रैक्टर ट्राली से भर दिया। पुरातन छात्र संदीप अरोड़ा ने कहा कि आने वाले समय में ये सब डा. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के वरिष्ठ पुरातन छात्र विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करेगे और अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देगे। वरिष्ठ पुरातन छात्र नीरज गुप्ता, सत्यप्रकाश, जितेंद्र वीर सैनी, पूरन कश्यप, सत्यदेव राठी, रजत जैन, सुधीर शर्मा, नंद किशोर काला, राजकुमार, गौरव कुमार, विनय राठौर, सेवाराम, मणिपाल, टोनी आदि ने सफाई अभियान की शुरुआत प्रेमनगर पुल से की गई। उसके बाद प्रेमनगर चौक से सिंहद्वार चौक तक जगह जगह से कूड़े उठाकर सड़के भी साफ की गई। सिंहद्वार चौक के आस पास बड़ी मात्रा में गंदगी फैली थी, पुरातन छात्रों की टीम ने उसे उठाकर ट्रैक्टर ट्राली में डाला। नीरज गुप्ता और रजत जैन ने कहा कि उसके बाद टीम ने कनखल पहुंचकर दक्ष मंदिर के नजदीक श्रीयंत्र मंदिर के सामने की पुल में तपती धूप में झाड़ू लगाकर गंदगी के ढेर को साफ किया।पूरन कश्यप और सत्यदेव राठी ने कहा कि वहां इतने कूड़े थे उसे साफ करने में करीब डेढ़ घंटे लगे और भारी भरकम कूड़े को उठाकर ट्राली में डालने के बाद कूड़े को सराय स्थित डंपिंग जोन में उतारा गया। सत्यप्रकाश और जितेंद्र सैनी ने कहा कि तेज धूप में सफाई करने के कारण कुछ साथियों को चक्कर भी आए। सुधीर शर्मा और राजकुमार ने कहा कि जल्द ही दूसरा सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। संदीप अरोड़ा ने कहा कि सफाई अभियान के बाद हमारे दो जूनियर पुरातन छात्रों नंद किशोर काला और गौरव कुमार ने ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल जाकर एक कैंसरग्रस्त बच्चे के लिए रक्तदान कर एक और महत्पूर्ण सामाजिक कार्य किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!