-कावड़ियों की सेवा में 24*7 घटें तैनात रही एम्बुलेंस
हरिद्वार/रुड़की।
जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन और एलआईसी एचएफएल की एम्बुलेंस UK07PA0478, 7 जुलाई से 16 जुलाई तक कावड़ मेले में अपना बहुत महत्वपूर्ण रोल प्ले किया। नगला इमरती हाईवे पर पुलिस कैंप के पास कावड़ यात्रियों को प्राथमिक उपचार देने, दुर्घटना होने पर सिविल हॉस्पिटल रूड़की तक पहुंचने में एम्बुलेंस का सहरानीय कार्य किया है। पिछले साल भी जुबिलेंट भारतीय फाउंडेशन की एम्बुलेंस द्वार कावड़ मेले में अपनी सेवा प्रदान की गई थी और और इस वर्ष भी की भोले के भक्तों की सेवा में हमेशा तैयार रही। जिस किसी को भी प्राथमिक चिकित्सा की जरुरत पड़ी वह सबसे पहले किया और दुर्घटना होने पर रूड़की अस्पताल ले गई। 24*7 घंटे ड्यूटी मे फार्मासिस्ट भूदेव सिंह, सलमान, सुभम और अरविंद आदि ने की समय-समय पर जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन रूड़की भगवानपुर क्षेत्र में अपनी सेवा देते रहे है। आशा है कि यह भविष्य में भी जारी रहेगी। हम इस दयालुता के कार्य के लिए जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन एलआईसी एचएफएल को धन्यवाद देते हैं।