हरिद्वार। हरिद्वार में हो रही बारिश से मनसा देवी पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन से हरिद्वार-देहरादून रेलवे मार्ग बाधित हो गया है। जिसकी वजह से ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई है । एसडीएम पूरन सिंह राणा तत्काल रेलवे अधिकारियों के साथ मौके पहुंचे और मलबा हटाने का कार्य शुरू करवाया। बताया कि बारिश के चलते मनसा देवी की पहाड़ी से भूस्खलन होकर काली मंदिर के पास आ गिरा है जिसकी वजह से रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है। उधर पर्वतीय और मैदानी जिलों में हो रही वर्षा के चलते भारी मात्रा में सिल्ट आने के चलते उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने गंगनहर को बंद कर दिया है। पहाड़ों से पानी जाने की वजह से यूपी में बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है।
Related Articles
Check Also
Close