Breakingउत्तराखंडराजनीतिराज्य

चंद्रपुरी बांगर जिला पंचायत सीट से निर्दलीय प्रत्याशी स्वाति के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

विनित चौधरी/लक्सर
चंद्रपुरी बांगर जिला पंचायत सीट से निर्दलीय प्रत्याशी स्वाति ने क्षेत्र के सभी गांवों में रोड शो निकालकर जनसंपर्क किया। तथा टेलीविजन के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर उसे विजयी बनाने की अपील की। श्रीमती स्वाति व उसके समर्थकों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। पूरे चुनाव प्रचार में स्वाति अन्य प्रत्याशियो पर सबसे भारी साबित हुई है।

चंद्रपुरी बांगर जिला पंचायत सीट से निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती स्वाति व उनके समर्थको ने अपनी जिला पंचायत क्षेत्र के खानपुर, चंद्रपुरी, माडाबेला, दाबकी खेड़ा, जोगावाला, गिद्दावाली, डूमनपुरी, कलसिया, बालावाली, डेरियो, कान्हावाली, भोवाली, पोडोवाली आदि गांवो में रोड शो निकालकर जनसंपर्क किया और लोगो से टेलीविजन के निशान पर वोट देने की अपील की। रोड शो के दौरान श्रीमती स्वाति ने लोगो को विश्वास दिलाया कि भविष्य में वह क्षेत्र में विकास कार्य कराने मे कोई कमी नही करेगी।

रोड शो के दौरान श्रीमती स्वाति के साथ उनके पति विकल पवार के अलावा सैकड़ों युवाओं ने क्षेत्र में चुनाव प्रचार के बाद बताया कि जिस प्रकार उन्हे क्षेत्र की जनता का सहयोग मिल रहा है। इससे उनकी जीत सुनिश्चित है। तथा जीत के बाद वह जनता की उपेक्षाओं पर खरे उतरेगे। इस दौरान लोगों ने भी उन्हे आश्वासन दिया कि इस बार यहां की जनता उन्हे वोट देकर विजयी बनाएगी। स्वाति को सभी समाज के लोगों का समर्थन मिल रहा है। इसीलिए वह दूसरे प्रत्याशियों पर भारी है।

इनके अलावा रणवीर चेयरमैन ने भी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क कर स्वाति के लिए वोट मांगे हैं। रणवीर चेयरमैन के साथ प्रधान राजकुमार तुगलपुर, तेजपाल पासापुर, अमित मोहनावाला, तेल्लूराम डीलर खानपुर, लाखन सिंह गिदावली, बालजोरा पासापुर, संजय, बिरमपाल, अर्जुन प्रधान तुगलपुर आदि दर्जनों लोग भी चुनाव प्रचार में उनके साथ रहे। चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में भी वह अन्य प्रत्याशियों पर भारी नजर आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!