ऋषिकेश। अंकिता हत्याकांड से जुड़े गंगापुर स्थित वनन्तरा रिसॉर्ट पर शनिवार तड़के दोबारा बुल्डोजर गरजा। किन्तु अभी यह अससंजस बना हुआ है कि यह कार्यवाही किसके द्वारा की गई है। इस मामले में पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि रिसॉर्ट में बने अवैध हिस्से को तोड़ा गया है। बाकी हिस्से को सील कर दिया गया है। चूंकि इसमें मुख्यमंत्री की ओर से एसआइटी गठित कर दी गई है। एसआइटी टीम के आने तक रिसॉर्ट परिसर में किसी भी प्रकार के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि बुल्डोजर से तोड़फोड़ की कार्यवाही की जानकारी मिली है। पौड़ी जिला प्रशासन से इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। क्षेत्रीय विधायक रेनू बिष्ट का कहना है कि उन्होंने अपने सामने एक घंटे तक रिसॉर्ट में तोड़फोड़ करवाई। उप जिलाधिकारी यमकेश्वर ने बताया कि फिलहाल जिलाधिकारी की ओर से संपत्ति को सील करने के निर्देश दिए गए हैं। मगर, ग्रामीण ध्वस्तीकरण की मांग को लेकर अड़े हुए हैं और सीलिंग की कार्रवाई नहीं करने दे रहे हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
शिवालिक नगरपालिका अध्यक्ष ने किया नए तिराहों का लोकार्पणDecember 14, 2022