Breakingउत्तराखंडराज्य

हिन्दू महिलाओं का प्रमुख पर्व है करवा चौथ : निधि बंसल

महिला सशक्तिकरण को दर्शाता है करवा चैथ-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार। महिलाओं द्वारा अखंड सौभाग्य के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले करवा चैथ पर्व की पूर्व संध्या पर वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वर के महिला प्रकोष्ठ द्वारा गीत संगीत व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मध्य हरिद्वार स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी को करवा चैथ की शुभकामनाएं देते हुए संस्था की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष निधि बंसल एवं महामंत्री प्रीति अग्रवाल ने कहा कि करवा चैथ हिन्दू महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला प्रमुख त्यौहार है। पति की लंबी आयु व अखण्ड सौभाग्य के प्रतीक के रूप में मनाया जाने वाल करवा चैथ पूरे उत्तर भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि करवा चैथ पर महिलाएं व्रत रखकर भगवान शिव व माता पार्वती के निमित्त व्रत रखकर पति की लंबी आयु व अखण्ड सौभाग्य तथा परिवार के लिए मंगल कामना करती हैं। संरक्षक नरेश रानी गर्ग व अरूण बंसल ने कहा कि पर्व जीवन में खुशीयां लाते हैं। महिलाओं द्वारा कठिन व्रत के रूप में मनाया जाने वाला करवा चैथ पति पत्नि के प्रेम व आपसी विश्वास की डोर को और मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में भी महिलाएं आस्था व विश्वास के साथ करवा चैथ व्रत रखती हैं। जिससे सनातन धर्म में मनाए जाने वाले पर्वो की महत्ता और बढ़ती है। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने महिलाओं को करवा चैथ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन की महिला विंग सामाजिक दायित्वों के साथ धार्मिक कार्यक्रमों को भी समाज के समक्ष रखती चली आ रही हैं। महिला सशक्तिकरण के बढ़ावा देने में महिला विंग निर्णायक भूमिका निभाता चला आ रहा है। विशाल गर्ग ने कहा कि बालिकाओं के संरक्षण संवर्द्धन में मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। राज्य एवं केंद्र सरकार को भी बालिका संरक्षण के प्रति ठोस कदम उठाने चाहिए। इस अवसर पर मीरा जैन, वंदना गुप्ता, रूचि ड्रोलिया, गौरी गर्ग, विनीषा गर्ग, वर्षा गुप्ता, रूचि गुप्ता, अलका अग्रवाल, शालू गर्ग, शैली गर्ग, संध्या अग्रवाल, नेहा, मुक्ता, बबीता, सरोज गोयल, निधि बंसल, प्रीति गुप्ता, ऋतिका बंसल, अलका अग्रवाल, पूर्णिमा अग्रवाल, जूली अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button