Uncategorized

इमैक समिति ने निर्धन बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस

हरिद्वार। बाल दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व दिवस पर हरिद्वार की सामाजिक संस्था इमैक ने नमामि गंगे चंडी घाट पर बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। आज से ठीक एक वर्ष पूर्व 14 नवंबर 2021 को समिति के सदस्यों ने इस घाट पर आसपास की बस्तियों में रहने वाले निर्धन बच्चों के साथ प्रत्येक रविवार खेल-खेल में ज्ञान की बातें करते हुए मस्ती की पाठशाला का शुभारंभ किया था। जिसको आज के दिन पूरे एक वर्ष हो गए हैं। आज इस अवसर पर कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ हिंदी और इंग्लिश में बाल दिवस में बारे में भी बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे शिवालिक नगर, नगर पालिका के चेयरमैन श्री राजीव शर्मा जी ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखा और सराहा। समिति की प्रशंसा करते हुए चेयरमैन राजीव शर्मा जी ने कहा कि समाज मे कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो समाज की चिंता करते हुए समाज के विकास के लिए पहल करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में आज सम्पूर्ण भारतवर्ष में बहुत तेज़ी से विकास की गंगा बह रही है। समाज के अंतिम छोर तक रहने वाले व्यक्ति को सहायता और लाभ पहुंचे ऐसा करना देश प्रेम कहलाता है। समिति की तारीफ करते हुए उन्होंने समिति को साधुवाद और शुभकामनाएं दी। समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार झा ने समिति के बारे में संक्षिप विवरण दिया और बताया कि किस प्रकार पिछले एक वर्ष से इस घाट पर निरंतर इमैक समिति की युवा टीम आसपास के निर्धन बच्चों को पढ़ाने के लिए आते हैं, जिसमें वह उनको पढ़ाने के साथ-साथ संगीत कला आदि का ज्ञान देते हैं और बच्चों को कक्षा में योग और खेलकूद की शिक्षा भी दी जाती है। समिति की सचिव डॉ मौसमी गोयल जी ने कहा कि समाज के एक वर्ग के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए समिति का यह प्रयास है कि बच्चों को उनके भविष्य के लिए जागरूक बनाया जाए। ताकि वह बड़े होकर देश के विकास में अपना योगदान दे सके। इस समिति का उद्देश्य है बच्चों का शारीरिक, मानसिक और व्यक्तित्व विकास हो। उनका व्यक्तित्व इस प्रकार बने कि आने वाले समय में भारत देश को वे उत्कृष्ट सेवाओं से देश को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दे सकें। इस अवसर पर बच्चों को समिति की तरफ से प्रेरणा दायक कहानियों वाली पुस्तक, ड्राइंग कॉपी, कलर किट, कॉपी पेंसिल के साथ खाद्य सामग्री भी बांटी गई। समिति का उद्देश्य रहता है कि वर्ष भर में आने वाले उत्सव और त्यौहार इन बच्चों के साथ भी मनाए जायें जिससे उन पर्वों की महत्ता बच्चों को समझ आए। कार्यक्रम में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने वाले उद्योगपति अमर सिंह जी अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे। साथ ही ज्योतिषाचार्य राजगुरु सिंधु जी, विजय गुप्ता जी तथा पार्षद सुनील पांडे जी भी उपस्थित रहे। इस बाल उत्सव में बच्चों के साथ समिति के कोषाध्यक्ष विभव भटनागर, मनोज शुक्ला, आशा चौधरी, श्वेता भटनागर, श्रीमती जयालता झा और सरिता शुक्ला आदि भी उपस्थित रहे। समिति की युवा टीम से अनन्या भटनागर ने कार्यक्रम का संचालन किया और स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। उनके साथ स्वाति उपाध्याय, आस्था गोयल, वैष्णवी झा, आयुष डंगवाल, स्नेहा खुराना, हिमांशी खुराना, कुशहाल आहूजा, राघव बत्रा, दीपिका राजपूत, आरती राजपूत, सोनम शर्मा, मयंक बत्रा आदि भी उपस्थित रहे। युवा टीम ने कार्यक्रम का संयोजन बहुत ही सुनियोजित रूप से किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!