Breakingउत्तराखंडउत्तराखंडदेहरादूनस्पोर्ट्स

आईओएल स्पोर्ट्स मीट–2025: क्रिकेट व हॉकी में ओएलएफ का शानदार प्रदर्शन  

देहरादून।  आईओएल स्पोर्ट्स मीट–2025 के अंतर्गत क्रिकेट एवं हॉकी प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता 21 से 23 दिसंबर तक चली, जिसमें ऑर्डिनेंस लेदर फैक्ट्री (ओएलएफ), ऑर्डिनेंस फैक्ट्री देहरादून (ओएफडी), ऑर्डिनेंस केबल फैक्ट्री चंडीगढ़ और आईओएल मुख्यालय की टीमों ने प्रतिभाग कर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन 21 दिसंबर को आईओएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) तुषार त्रिपाठी द्वारा किया गया। क्रिकेट मुकाबले राउंड रॉबिन लीग के आधार पर खेले गए, जिसमें शीर्ष दो टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में ओएलएफ ने बेहद रोमांचक मुकाबले में ऑर्डिनेंस केबल फैक्ट्री चंडीगढ़ को चार विकेट से हराकर प्रथम अंतर निर्माणी आईओएल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री देहरादून और ओएलएफ के बीच खेला गया। इसमें भी ओएलएफ ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए ओएफडी को 3–1 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
23 दिसंबर को दोनों प्रतियोगिताओं के फाइनल के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सीएमडी तुषार त्रिपाठी के करकमलों से विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं पारितोषिक प्रदान किए गए। इस अवसर पर आईओएल की मानव संसाधन निदेशक  शर्मिष्ठा कौल शर्मा, निदेशक (वित्त)  विशाल गर्ग, ओएलएफ के मुख्य महाप्रबंधक  हरीश कुमार सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ओएफडी, ओएलएफ, केबल फैक्ट्री चंडीगढ़ व आईओएल मुख्यालय के खेल अधिकारी, आयुध निर्माणी देहरादून व ओएलएफ देहरादून की कार्य समिति के सदस्य, जेसीएम चतुर्थ, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। दर्शकों ने क्रिकेट के रोमांचक फाइनल मुकाबले का भरपूर आनंद लिया।
अपने संबोधन में सीएमडी तुषार त्रिपाठी ने कहा कि भविष्य में और अधिक भव्य स्तर पर खेल आयोजनों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए खेल मैदानों के कायाकल्प के साथ-साथ आवश्यक आधारभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि आईओएल रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों से संस्थान नई ऊंचाइयों को छुएगा।
स्पोर्ट्स मीट के आगामी चरण में फुटबॉल, कबड्डी और एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!