देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने रायवाला में जलभराव प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और स्थानीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आडवाणी कालोनी में हुए जलभराव को कम करने के लिए एक पंप लगाया गया है। जिससे पानी खींचकर नहर के जरिए दूर फेंका जा रहा है। यहां पर कम से कम चार पंप लगाए जाने की आवश्यकता है, जिसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कालोनी में पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण इस प्रकार की स्थिति पैदा हुई। बरसात के बाद यहां पर पानी निकासी का स्थाई व्यवस्था की जाएगी।
Related Articles
Check Also
Close