-80शिकायतों का निस्तारण
ऋषिकेश। तहसील परिसर में सोमवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी। शहर और ग्रामीण क्षेत्र से 336 से अधिक लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जिनमें केवल 80 शिकायतों का ही निस्तारण हो पाया। जिलाधिकारी ने क्रमवार शिकायतें सुनते हुए पेंशन से जुड़े मामलों का मौके पर ही निस्तारण कराया, जबकि शेष विभागीय शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम दोपहर 12:40 बजे निर्धारित था, लेकिन लालपानी और वीरभद्र क्षेत्र में निरीक्षण के कारण जिलाधिकारी करीब 20 मिनट की देरी से पहुंचे। इसके बावजूद फरियादी सुबह से ही जनसुनवाई स्थल पर डटे रहे। बिजली, पानी, सड़क, अतिक्रमण और पेंशन से संबंधित कुल 336 शिकायतें दर्ज की गईं। शाम पांच बजे तक लगभग 80 शिकायतों का निस्तारण हो सका। इसके बाद भी जिलाधिकारी कार्यक्रम स्थल से नहीं उठे और प्रकाश व्यवस्था कराकर देर रात तक फरियादियों की समस्याएं सुनीं। पेंशन संबंधी शिकायतों के त्वरित समाधान से फरियादियों ने राहत की सांस ली।
दोपहर में पूर्व मंत्री विधायक प्रेमचंद अग्रवाल और महापौर शंभू पासवान भी जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी और अधिकारियों से चर्चा की। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, एसडीएम योगेश मेहरा, सीओ डॉ. पूर्णिमा गर्ग, अधिशासी अभियंता बीएन द्विवेदी, जलकल अभियंता आरवीएस आदि मौजूद रहे।
बंदोबस्त में हुई गलती से परेशान बुजुर्ग: खदरी खड़कमाफ ग्रामसभा निवासी नागेंद्र दत्त भट्ट ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 में हुए बंदोबस्त में उन्हें लगभग तीन बीघा भूमि की खाता-खतौनी मिली थी, लेकिन 2018 में पुनः हुए बंदोबस्त में त्रुटि कर दी गई। पिछले तीन वर्षों से शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को दो सप्ताह के भीतर मामला निस्तारित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
चकजोगीवाला में जनसेवा बनी परेशानी: चकजोगीवाला ग्राम पंचायत भवन और पानी की टंकी के निर्माण के लिए स्थानीय निवासी प्रवीण बिष्ट ने दो बीघा भूमि दी थी। इसके बदले उन्हें अन्यत्र समान भूमि आवंटित की गई, लेकिन कब्जा न मिलने से वे तीन वर्षों से तहसील और जिला मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं। जनसुनवाई में मामला उठने पर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ऋषिकेश में मांस बिक्री पर रोक की मांग: प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने जनसुनवाई में नगर निगम क्षेत्र में अंडा, मांस और मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग रखी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए पूर्ण अंकुश लगाने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही हीरालाल मार्ग पर सीवर लाइन, निराश्रित पशुओं के संरक्षण और गोविंदनगर में कचरा निस्तारण की समस्याएं भी उठाईं।




