Breakingउत्तराखंडउत्तराखंडस्वास्थ्य

जटिल सर्जरी कर छाती से निकाला 18 सेमी का ट्यूमर

ऋषिकेश।  हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डॉक्टरों की टीम ने एक युवक की छाती से 18 सेंटीमीटर का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकालकर उसे नया जीवन दिया है। यह ट्यूमर हृदय पर गंभीर दबाव बना रहा था, जिससे मरीज को लंबे समय से सांस लेने में परेशानी हो रही थी। जौलीग्रांट स्थित हिम्स में कार्डियो सर्जरी विभाग के कार्डियक सर्जन डॉ. अक्षय चौहान ने बताया कि विकासनगर देहरादून निवासी 35 वर्षीय रमेश चंद पिछले कई वर्षों से सांस फूलने और सांस लेने में कठिनाई की समस्या से जूझ रहे थे। कई अस्पतालों में उपचार के बावजूद उन्हें राहत नहीं मिल पाई। इसके बाद वे हिम्स जौलीग्रांट पहुंचे, जहां विस्तृत जांच और सीटी स्कैन में उनकी छाती में 18 सेंटीमीटर का अत्यंत बड़ा ट्यूमर पाया गया, जो उनके हृदय को बुरी तरह दबा रहा था। इतने बड़े और हृदय के अत्यंत समीप स्थित ट्यूमर को निकालना बेहद जटिल और उच्च जोखिम वाली चुनौती थी। इसके बावजूद अनुभवी कार्डियक सर्जरी टीम ने सर्जरी का निर्णय लिया। करीब छह घंटे तक चले इस मैराथन ऑपरेशन के दौरान ट्यूमर को अत्यंत सावधानीपूर्वक हटाया गया। साथ ही, हृदय और छाती से जुड़ी महत्वपूर्ण रक्त नलिकाओं को सुरक्षित अलग करते हुए उनका सफल पुनर्निर्माण भी किया गया। सर्जरी के बाद मरीज को तीन दिनों तक आईसीयू में निगरानी में रखा गया और अब वह पूरी तरह स्वस्थ है। कहा कि रमेश चंद का पूरा उपचार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निःशुल्क किया गया, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार का आर्थिक बोझ नहीं उठाना पड़ा। सर्जरी को सफल बनाने वाली टीम में डॉ. अक्षय चौहान के साथ डॉ. भावना सिंह, डॉ. संजय सिंह, डॉ. पूजा आहूजा, डॉ. रजत रावत, सीटिवीएस ओटी एवं आईसीयू टीम के संजय थपलियाल, प्रमोद, अजय, दिवाकर, सुजाता, सैफवन, संजय, प्रभात, शुभम, आयुष, सुनील गुप्ता आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!