उधमसिंहनगर। काशीपुर स्थित एक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में बीती रात अचानक आग लगने की घटना से अफरातफरी फैल गयी। सूचना मिलने पुलिस व फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की इस घटना से लाखों के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है।
मामला काशीपुर में जेल रोड स्थित आई.एस. कलेक्शन नामक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान का है। यहंा देर रात अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसने देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान स्वामी शेखर दुआ ने बताया कि रात करीब 9.15 बजे दुकान बंद कर घर जाने के कुछ समय बाद ही पड़ोसी दुकानदारों ने फोन कर आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे शेखर ने देखा कि दुकान में रखा लगभग 15 से 16 लाख रुपए का रेडीमेड कपड़ों का सामान जलकर खाक हो चुका था। बताया जा रहा है कि आग लगने से बगल में स्थित विनायक बुटीक की छत (फॉल सीलिंग) गिर गई, जिससे बुटीक संचालिका गरिमा शर्मा को भी लगभग दो से तीन लाख रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के पीछे बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण बताया जा रहा है।




