हरिद्वार। बीती रात किसी वारदात को अन्जाम देने की फिराक में घूम रहे चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चोरी करने में प्रयुक्त आलानकब, हथौड़ा व अन्य सामान बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार बीती रात थाना सिडकुल पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एचआर नंबर की आई 10 कार में कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जब चौकिंग के दौरान उस कार को रोका तो उसमे बैठे व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हुए। जिस पर उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि यह लोग चोरी के इरादे से क्षेत्र में चोरी की योजना बनाते हुए घूम रहे है। वाहन को चेक किया गया तो उसमें आलानकब व अन्य चोरी करने में काम आने वाले औजार व आला नकब बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होने अपना नाम अंशुमान पुत्र अमित कुमार निवासी चरथावल थाना थाना भवन जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल पता सूर्य नगर कॉलोनी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार, शुभम चौधरी पुत्र वशिष्ट चौधरी निवासी ग्राम चुक्टी देवरिया थाना किच्छा जिला उधमसिंह नगर, आदर्श पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी ग्राम शिवपुर थाना नोखा जिला रोहतास बिहार हाल पता राधा एनक्लेव नवोदय नगर थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार व रिजवान पुत्र मीर हसन निवासी मस्जिद के पास रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार बताया। पुलिस ने उन्हे सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहंा से उन्हे जेल भेज दिया गया है।




