लक्सर(विनीत चौधरी)।
साबिर फरीदी विकास समिति कार्यकर्ताओं द्वारा सुल्तानपुर स्थित एक नर्सिंग होम में उपचार कराने आए मरीजों को फल व दवाइयां निशुल्क वितरित की गई है।
साबिर फरीदी विकास समिति ने शनिवार को ममता नर्सिंग होम सुल्तानपुर में सभी मरीजों को निशुल्क फल केले, सेब, पपीता व निशुल्क दवाइयां वितरित की है। समिति के अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान व समिति पदाधिकारियों ने सभी मरीजों का स्वास्थ्य जाना व सभी को तंदुरुस्त रहने के टिप्स दिए है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान के अलावा उपसचिव मेहरबान, अभिषेक, जानकी गुप्ता, ममता, सन्नी, सोमवीर, जहीर, शोभित, मजर हसन व सेर अली आदि उपस्थित रहे।