Breakingउत्तराखंडराजनीतिसामाजिक

वरिस ने किया पिरान कलियर शरीफ में अस्पताल भवन का शिलान्यास

विनित चौधरी
लक्सर/पिरान कलियर। नगर पंचायत सुल्तानपुर के समाजसेवी वरिस अहमद ने पिरान कलियर शरीफ में अस्पताल के भवन का शिलान्यास किया है। इस मौके पर उन्होने कहा कि वह हर समाज के गरीब व सहाए लोगों की निशुल्क सेवा करेगे।

कलियर में आयोजित प्रेसवार्ता में नगर पंचायत सुल्तानपुर के समाजसेवी वरिस अहमद ने कहा कि उनके दादा परदादा एवं बुजुर्गों ने साबिर की खिदमत में ही अपनी जिंदगी गुजार दी है। उन्होने कहा कि वह गरीब आमजन के लिए कलियर शरीफ में एक बड़ा अस्पताल बनाना चाह रहे है क्योकि वह भी यहां पर मजबूर व असहाय आदमी की खिदमत करना चाहते हैं। उन्होने कहा की वह ट्रस्ट के आधार पर यह अस्पताल बना रहे है। जिससे सभी लोगों को बीमारी से निजात मिल सके। उन्होने लक्सर में भी अस्पताल खोले जाने की बात कही है। उन्होने कहा जाति धर्म केवल यही पर बनाया गया है, ऊपर से कोई जाति धर्म लेकर नही आता है।

उन्होने कहा वह जनहित सेवा के लिए हर वक्त सबके साथ खड़े रहते है। उन्होने कहा हम हमारे बुजुर्ग वह हमारे पुरखों के द्वारा गरीब की सेवा करना बताया है। उसी को देखते हुए हमारे इससे पहले भी गरीबो के लिए ट्रस्ट का एक अस्पताल देहरादून के अंदर बनाया हुआ है। उन्होने बच्चों के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कहते हुए बताया कि उनके द्वारा गर्ल्स इंटर कॉलेज पदार्था के अंदर खोला जाएगा। उन्होने कहा कि इसके लिए हम ट्रस्ट में सभी से चंदा लेने की कोशिश करेगे, जो भी किसी की श्रद्धा होगी वह उनके ट्रस्ट में रसीद कटा सकता है। उन्होने कहा कलियर शरीफ के अंदर अभी तक किसी के द्वारा भी इस तरह का निर्णय नही लिया गया, जो गरीबो के लिए अस्पताल बना सके। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी वरीस अहमद के अलावा रिहाना, सूफी, मेहरबान अली, इकराम साबरी, हाफिज गुलसरोवर साबरी व शौकीन अली आदि दर्जनो समाजसेवी उपस्थित रहे।
*कलियर से विनित चौधरी की रिपोर्ट*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!